दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का शिविर आयोजित
दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण का शिविर आयोजित
◾ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल जी ने किया निरीक्षण
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। आज दिन शनिवार को ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित भारत सरकार ग्रामीण मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना (DDU-GKY) का संचालन पश्चिमी बनारसी दास औरैया में स्थित प्रशिक्षण केंद्र विगत 2 वर्षो से अनवरत चल रहा है जिसके अंतर्गत आज जनपद औरैया के आर्थिक रूप से कमजोर व पिछड़े वर्गो के ग्रामीण बेरोजगार युवाओं/ युवतियों को स्किल प्रदान करने के बाद निर्धारित न्यूनतम मानदेय के बराबर या उससे ऊपर के वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराना है ग्रामीण इलाके में 18-35 साल के युवाओं को विशेष प्रशिक्षण दिया जाता है प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरांत रोजगार के मौके पाने से युवाओं की आर्थिक स्थिति बेहतर बनेगी. DDU-GKY के जरिये सरकार इन युवाओं में कुशलता विकसित कर रोजगार या अपना बिजनेस के स्थायी विकल्प उपलब्ध कराना चाहती है दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना द्वारा निशुल्क प्रशिक्षण के दौरान उनके भोजन, आवास, वस्त्र स्टेशनरी, आदि की समुचित व्यवस्था निशुल्क की जाती है साथ ही कुशल ट्रेनरों द्वारा ट्रेनिंग दी जाती है। ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित इस प्रशिक्षण केंद्र में दो ट्रेडों पर ट्रेनिग दी जाती है रिटेल सेल्स एसोसिएट एवं डॉमेस्टिक डाटा एंट्री ऑपरेटर तथा साथ ही इंग्लिश स्किल एंड सॉफ्ट स्किल की भी ट्रेनिंग दी जाती है प्रशिक्षण अवधि पूर्ण होने पर उन सभी युवक व युवतियों को 100% प्रतिसत रोजगार मुहैया कराया जाता है साथ ही आज ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान के सचिव श्री राजवर्धन शुक्ल जी सेंटर पर पहुंच कर निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान छात्रों को निशुल्क दवाइयों का वितरण प्रोग्राम चल रहा था ये दृश्य देखकर काफी खुश हुए और छात्र छात्राओं को उनको भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और आई हुई गेल इंडिया दिबियापुर से डॉ0 धर्मेंद्र ठाकुर, नर्स कंचन दीक्षित सहित सभी स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम में उपस्थित अभ्युदया चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष अनुराधा शुक्ला सेंटर इंचार्ज ऋषभ त्रिपाठी, कुलदीप, कौशलेंद्र, अश्वनी अंजू सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।