दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण पाने हेतु करे ऑनलाइन आवेदन
दिव्यांगजन कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण पाने हेतु करे ऑनलाइन आवेदन
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
औरैया। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों को निशुल्क ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, बैसाखी, कान की मशीन, छड़ी, कैलीपर एवं अन्य आवश्यक उपकरण प्रदान किया जाता हैं। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु दिव्यांगजन विभाग की वेबसाइट http://divyangjanup.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। उक्त कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु उपरोक्त सभी प्रमाण पत्रों के साथ अपने नजदीकी जन सेवा केंद्र या कार्यालय में उपस्थित होकर समस्त अभिलेखों के साथ जाकर निर्धारित वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कराकर आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय में जमा करें ताकि नियमानुसार कार्यवाही कर आपको उपकरण का लाभ प्रदान किया जा सके। उक्त से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए कार्यालय अवधि में मोबाइल नंबर 8445725747 पर संपर्क करें।