महाविद्यालय में योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित

इटावा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केके कॉलेज में योगोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय में इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यार्थी, शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने दो गावों सराय ऐसर व कन्धानी में ग्रामीण लोगों के साथ योग किया। प्रत्येक वर्ष योग दिवस को मनाने का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है ताकि वे नियमित योग अभ्यास से मानसिक, शारीरिक और बौद्धिक स्वास्थ्य को और अधिक बेहतर बना सकें। यह जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव लाता है और स्वास्थ्य लाभ में मदद करता है।

नौवे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केके कालेज में छात्र छात्राओं, शिक्षकांे व कर्मचारियों को योग करते समय व्यक्त अध्यक्षीय संबोधन में प्राचार्य प्रो. महेन्द्र सिंह ने व्यक्त किए। इससे पूर्व योग शिविर में मुख्य अतिथि अध्यक्ष प्रबंध समिति विजयशंकर वर्मा, विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष सतेन्द्र वर्मा, मंत्री ओंकारनाथ वर्मा, उपमंत्री डा. श्रीकांत, कार्यक्रम अध्यक्ष प्रो महेंद्र सिंह का बैज लगाकर शिक्षक एवम कर्मचारियों ने अभिनंदन किया। भारतीय योग संस्थान नई दिल्ली के इटावा प्रधान डा श्रीकांत की टीम एवम केके कालेज के योग शिक्षक डा. उदयवीर के संयुक्त निर्देशन में विधर्थियो, शिक्षको व कर्मचारियों को योग क्रियाएं कराई गई। योग शिविर में प्रो. शिवराज सिंह यादव, प्रो. सुनील सिंह सेंगर, प्रो. रमाशंकर यादव, डा. सुशील कुमार, डा. अंकुर वर्मा, डा. राजवीर सिंह, बड़ेबाबू मधुसूदन, पवन वर्मा, अवनींद्र मोहन, अम्बुज दीक्षित, आशीष पटेल, संजीव पटेल, विक्रांत, आलोक पटेल मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button