सांसद, विधायक, डीएम एसएसपी की उपस्थिति मंे योगाभ्यास

सांसद, विधायक, डीएम एसएसपी की उपस्थिति मंे योगाभ्यास

इटावा। नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन प्रदर्शनी पंडाल में मुख्य अतिथि सांसद प्रो. डॉ. रामशंकर कठेरिया की उपस्थिति में संपन्न हुआ। सांसद ने  संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे देश के प्राण के रूप में प्राचीन काल से चल रहा है योग से ही हमारा शरीर स्वस्थ व स्वस्थ आत्मा बनती है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए हर व्यक्ति को योगाभ्यास अवश्य करना चाहिए।योग हमारी प्राचीन सभ्यता और संस्कृति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि आदिकाल से ऋषि मुनियों ने योग के महत्व को बताने का प्रयास किया था। जब हम इस परंपरा से हटने लगे तो शरीर बीमार पड़ने लगा।
सदर विधायक सरिता भदौरिया ने कहा कि यदि स्वस्थ रहना है तो योग करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूरे जिले में योग दिवस का आयोजन किया जा रहा है। योग की महत्ता बताते हुए उन्होंने कहा कि करे योग रहे निरोग। स्वस्थ शरीर में स्वस्थ आत्मा का निवास होता है। संचालन कार्यक्रम के संयोजक क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व यूनानी अधिकारी डॉ. लोकेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी अवनीश राय, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा, पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, पूर्व विधायक सावित्री कठेरिया, जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत, जिला विकास अधिकारी दीनदयाल सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण व जनपद के  स्कूली बच्चे भी उपस्थित रहे।
वहीं शहर के राममनोहर लोहिया पार्क कम्पनी गार्डन के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जीवन एक-मौका एक, अपनाएं योग-रहें निरोग थीम पर अल्ट्राट्रेक सीमेंट द्वारा आयोजित योग शिविर में शहर के गणमान्य लोगों अशिन विश्वास,राजेन्द्र भसीन,कृष्ण मुरारी गुप्ता,राजीव अग्रवाल, राजेश अग्रवाल,रवि अग्रवाल सहित कई योग साधकों ने बढ़ चढ़कर योगाभ्यास किया। इस अवसर पर कम्पनी के अधिकारीगण हर्ष त्यागी, अंकित सिंह, आदित्य मिश्र, अजय यादव व सेल्स प्रमोटर विवेक बंसल व पुनीत बंसल तथा डीलर बंधुओं ने योग शिविर में आए योग साधकों को स्वल्पाहार के साथ उपहार भेंट किए। वहीं भरथना मंे बीते दो दिनों से हो रही लगातार बरसात के चलते बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। करो योग, रहो निरोग की विचारधारा के साथ लोगों ने योग करके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहकर रोगमुक्त जीवन व्यतीत करने का सन्देश दिया। बुधवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सरकारी, अर्द्धसरकारी कार्यालयों तहसील मुख्यालय, ब्लाक कार्यालय, नगर पालिका, कोतवाली, होली प्वाइंट एकेडमी, एसएवी इण्टर कालेज, जनसहयोगी इंटर कालेज सहित कुछ शिक्षण संस्थाओं के अलावा परिषदीय विद्यालयों में भी योग प्रशिक्षक की मौजूदगी में लोगों व बच्चों ने योगाभ्यास किया।

Related Articles

Back to top button