तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी
इटावा। सिक्सलेन हाईवे पर इकदिल के शिवम कोल्ड स्टोर के ठीक सामने शनिवार को अपराह्न करीब दो बजे टायर फटने से खड़े पिकअप लोडर वाहन में पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। इससे लोडर में सवार महिला अपने दो मासूम बच्चों सहित घायल हो गई। दुर्घटना के बाद जब तक घायलों को लोडर से बाहर निकाला गया, तब तक एक अन्य ट्रक लोडर को रौंदते हुए निकल गया। इससे लोडर के परखच्चे उड़ने के साथ ही उसमें भरा गृहस्थी का सामान क्षतिग्रस्त हो गया।
फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ के मूल निवासी आलम अपनी पत्नी शबनम, पांच साल की पुत्री साफिया व आठ साल के पुत्र आकिब सहित करीब पांच साल से कबरथा, कबीरधाम, छतीसगढ़ में रह रहे थे। वहां वह कबाड़ा का काम कर रह थे। कबाड़ा का काम हलका होने पर वह पत्नी और बच्चों सहित पिकअप लोडर से घर लौट रहे थे तो उसका टायर फट गया। लोडर हाईवे मेन लाइन पर खड़ा था और आलम उतरकर मिस्त्री से टायर को बदलवा रहे थे। तभी पीछे से आए ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। इससे लोडर में बैठी पत्नी और दोनों बच्चे घायल हो गए। तीनों बाहर निकलकर सड़क किनारे पहुंच ही पाए थे, तब तक पीछे से आ रहा एक अन्य ट्रक लोडर और उसमें भरे गृहस्थी के सामान को रौंदते हुए निकल गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार पटेल, एसआई कासिफ हनीफ द्वारा घायलों को एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।