बदमाशों ने सब्जी विक्रेता को गोली मारकर घायल किया
बकेवर, इटावा। सब्जी विक्रेता के साथ लूट के बाद गोली मारने के मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं गोली मारने वाले बाइक पर सवार लुटेरों के कोई सुराग नही लगा पाई है। घायल सब्जी विक्रेता का सैफई मिनी पीजीआई में उपचार चल रहा है। बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अहेरीपुर निवाड़ी कला लुधियानी मार्ग से सब्जी बेचकर रात्रि करीब साढ़े नौ बजे भतीजे के साथ बाइक से अपने घर इकहरा अड्डा घर जा रहे एक सब्जी विक्रेता को बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी थी। घायल सब्जी विक्रेता ने 25 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया। हालांकि पुलिस लूट की वारदात से इंकार कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि गोली लगने के बाद भी बाइक चलाते हुए घायल सब्जी बिक्रेता तकरीबन तीन सौ मीटर दूरी तक चलता रहा उसकी बाइक किसी भी जगह गोली लगने के बाद भी गिरी नहीं थी। थाना प्रभारी बकेवर इंस्पेक्टर रण बहादुर सिंह का कहना है घायल से पूछताछ में उसने बाइक के रोकने की बात नहीं बतायी। बिना बाइक रोके लूट की वारदात नहीं हो सकती है।
गोली लगने से घायल सब्जी बिक्रेता हरिश्चंद्र बाबू को पुलिस के पहुंचने से पहले परिजन वहां से ऑटो से बकेवर थाना पर लेकर आ गए थे। जहां पुलिस को सूचना देने पर थाना प्रभारी घायल व्यक्ति को एक निजी गाड़ी से तत्काल जिला अस्पताल ले गए। जहां जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसे तत्काल सैफई मिनी पीजीआई में रेफर कर दिया गया। घटना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, सीओ चकरनगर राकेश वशिष्ठ बकेवर थाना के एसएसआई विश्वनाथ मिश्रा व क्राइम ब्रांच की टीम के अलावा पूर्व में बकेवर थाना पर रहे कोतवाल सदर विक्रम सिंह चौहान भरथना थाना प्रभारी भूपेंद्र सिंह राठी, लवेदी थाना प्रभारी गणेश शंकर द्विवेदी सहित भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। देर रात तक पुलिस उक्त घटना स्थल पर गोली मारने वालों के बारे में सुराग तलाशते रहे परंतु पुलिस को बाइक सवार लुटेरों के बारे में कोई सुराग नही लगा। थाना प्रभारी बकेवर रण बहादुर सिंह ने बताया कि पूरे मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।जल्द ही घटना खुलासा किया जाएगा।