बकायेदारांे के विरूद्ध चला वसूली अभियान

 

लखना, इटावा। विधुत विभाग के द्वारा चलाए जा रहे बकायेदारों व विधुत चोरों के खिलाफ अभियान के तहत कस्बा लखना में शनिवार को सघन अभियान मुहल्लों में चलाया गया जिसमें 3 लाख 82 हजार रुपए के 10 बकायेदारों के कनेक्शन काटे गये। पांच विधुत चोरों को पकड़ा गया। जिनके विरुद्ध विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ।

एसडीओ भूप सिंह व जेई वीरेन्द्र सिंह व लाइनमैन प्रेम कुशवाहा, सुरेश पांडेय, विनय यादव,बन्टी,इन्द्रेश गुप्ता व मीटर रीडर विपिन शुक्ला व रविन्द्र तिवारी द्वारा कहारान मुहाल,दीक्षितान मुहाल,पुरावली दरवाजा व नहर किनारे के विधुत बकायेदारों के दस कनेक्शन काटे गये। साथ ही तीन नये कनेक्शन दिये गये इसके अलावा पांच उपभोक्ताओं का लोड बढाया गया। वहीं विधुत चोरी करने बाले पांच चोरों को पकड़ा गया जिन पर विधुत अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा 1लाख 80 हजार रुपए की बसूली की गयी।

वहीं एसडीओ ने बताया कि अब अनवरत चौकिंग दिन रात कभी भी की जा सकती है। बकायेदारों से अपील है कि वह अपना बकाया बिल जमा कर दें। वहीं जिनके पास कनेक्शन नहीं है। वह अपना कनेक्शन करा लें चोरी करते पकडे जाने पर मुकदमस दर्ज कराया जाएगा!

Related Articles

Back to top button