भक्तों ने चिलचिलाती धूप में पहुंचकर पूजा अर्चना की

 

लखना, इटावा। शनिवार को कालिका देवी मंदिर पर सुदूर आंचलों से आने बाले देवी भक्तों ने चिलचिलाती धूप में पहुंचकर पूजा अर्चना की। वहीं कानपुर देहात से आई एक बच्ची के खो जाने पर पुलिस ने खोजकर उसके माता पिता के सुपुर्द किया।

भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में कालिका देवी मंदिर पर सुदूर आंचलों से आकर मां की पूजा अर्चना की। दिन भर लोगों ने नवविवाहित जोडों की पूजा अर्चना व बच्चों के मुंडन संस्कार के अलावा झंडा,घंटा चढाने का सिलसिला चलता रहा साथ ही कानपुर देहात के ग्राम जैतापुर निवासी जितेन्द्र सिंह की 8 वर्षीय पुत्री दिव्यांशी जो कि अपने माता रुबी देबी व पिता जितेन्द्र के साथ पूजा अर्चन करने के लिए आई थी जो कि भीड़ में गुम हो गयी जिसकी सूचना लखना चौकी इंचार्ज राजकुमार सिंह को दी जिस पर दीवान विजय दीक्षित,कान्सटेबिल दुर्वेश कुमार,रतनसिंह,सतीश कसाना,रवि गुप्ता ने उस गुम बच्ची को खोजकर उसके माता पिता के सुपुर्द आपरेशन मुस्कान के तहत किया। वहीं इस भीषण गर्मी में हलक की प्यास बुझाने के लिए चेयरमैन लखना गणेश पोरवाल द्वारा मंदिर के पास पानी के टेंकर को लगवाकर पूजा करने आने बाले देवी भक्तों की प्यास बुझाने का काम किया।

 

 

Related Articles

Back to top button