शिवपाल सिंह की मौजूदगी में हुई पालिका की प्रथम बैठक
जसवंतनगर (इटावा) नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड बैठक क्षेत्रीय विधायक शिवपाल सिंह यादव की मौजूदगी में संपन्न हुई जिसमें सर्वसम्मति से छिमारा रोड से कचौरा रोड का नाम मुलायम सिंह यादव के नाम से तथा ओवर ब्रिज के नीचे उनकी प्रतिमा की स्थापना व मुख्य चौराहे से बाजार में प्रवेश करने पर उनके नाम का प्रवेशद्वार बनाने का प्रस्ताव सदन की सर्वसम्मति से पास किए गएI
शनिवार को आयोजित इस बैठक में चेयरमैन सत्यनारायण संखवार व सभासदों द्वारा नहर के पुल तिराहे का सौंदर्यीकरण व नेताजी की प्रतिमा स्थापना सैफई रोड पर नाला निर्माण अनावश्यक ब्रेकर को हटाने का कार्य, वार्ड नंबर 17रेलवे पुलिया निर्माण, वार्ड 10 नाला निर्माण मोहन की मढ़ैया में बड़े नाले का निर्माण मोहल्ला कोठी कैस्ट में नए बिजली दफ्तर के पास जलभराव को समाप्त करने हेतु सीवर लाइन डालकर सिरसा नदी तक नाला निर्माण कार्य, पेयजल बर्बादी रोकने हेतु नगर के समस्त स्टैंड पोस्टो में टोटी लगाने का कार्य, ईदगाह परिसर में इंटरलॉकिंग बिछाने का कार्य, समस्त ट्यूबेल पर जल बर्बादी रोकने हेतु वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने का कार्य, नगर की जाम की समस्या से निजात हेतु, सिरसा नदी पर पुल निर्माण कार्य , फ्लाईओवर के नीचे सौंदर्यीकरण का कार्य,बस स्टैंड चौराहे पर बड़ी टंकी परिसर में नवीन कार्यालय का तीन मंजिल निर्माण कार्य, होमगंज बार्ड में खटखटा बाबा की कुटिया के पास निर्मित तालाब का सौंदर्यीकरण, श्मशान घाटों का सौंदर्यीकरण, सिसहाट रोड पर पालिका की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराकर पार्क निर्माण कार्य व सौंदर्यीकरण का कार्य, गुलाबबाड़ी में बाल्मीकि जी के मंदिर का सौंदर्यीकरण , शीतल पेयजल हेतु 25 वाटर कूलर की आपूर्ति, पालिका की जर्जर बिल्डिंग को तोड़कर पार्किंग स्थल पर मीटिंग हॉल का निर्माण कार्य एक शव वाहन एवं दो शव फ्रीजर की आपूर्ति, तथा पालिका की कर वसूली को ऑनलाइन करने हेतु वेबसाइट सॉफ्टवेयर का कार्य तैयार करने के अलावा सभी सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डो की समस्याएं बोर्ड की बैठक में रखी गई जिन्हें सर्वसम्मति से पास किया गया।
बैठक में नपा विधायक प्रतिनिधि वरिष्ठ सभासद राजीव यादव सहित सभी सभासद राजेंद्र गौर,अधिशासी अधिकारी विनय मणि त्रिपाठी ,विश्वनाथ प्रताप सिंह यादव , टैक्स अधिकारी अरविंद शर्मा, लिपिक नवनीत कुमार , शिवांग,सखी त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।