चौ. सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में हुआ कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन
जसवन्तनगर (इटावा) चौ. सुघर सिंह फार्मेसी कॉलेज में फार्मेसी के बच्चों के लिए कंपनी में प्लेसमेंट के लिए कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया। इसकी जानकारी देते हुए कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने बताया कि कॉलेज में बी0फार्म और डी0फार्म के बच्चों के कोर्स पूर्ण करने के बाद कॉलेज से ही प्लेसमेन्ट कराने की प्रक्रिया का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत ब्लू क्रॉस फार्मास्यूटिकल कंपनी के रीजनल मैनेजर रजनेश कुमार की उपस्तिथि में बच्चों का साक्षात्कार कराया गया। इस प्लेसमेंट ड्राइव में कॉलेज के 55 बच्चों ने भाग लिया जिसमें कंपनी द्वारा बच्चों की प्रतिभा और कौशल को परखा गया। इस दौरान कंपनी के रीजनल मैनेजर रजनेश कुमार ने कहा कि कॉलेज का वातावरण बहुत ही अनुकूल महसूस हुआ है बच्चों का मनोभाव और प्रतिभा देखकर यह महसूस हो रहा है कि इनको बहुत ही काबिल तरीके से इनके कोर्स की जानकारी दी गयी है और ऐसे प्लेसमेंट ड्राइव के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा यह निश्चित है कि कॉलेज इन फार्मासिस्टों के लिए बहुत ही अनुकूल है। इस मौके पर कॉलेज के प्रबंध निदेशक अनुज मोंटी यादव ने कंपनी को धन्यवाद दिया कि उन्होंने अवसर और समय निकालकर कॉलेज आकर कैंपस से ही बच्चों का चयन करने का निर्णय किया। अनुज यादव ने कहा कि इस तरह आगे भी वह लगातार प्रयास करते रहेंगे की इन फार्मेसी के बच्चों को अपना कोर्स पूर्ण करने के बाद कॉलेज कैंपस से ही जॉब प्लेसमेंट मिले और वह यहाँ आकर स्वयं के भविष्य को सुरक्षित और उज्ज्वल महसूस करें। कॉलेज के निदेशक डॉ राकेश सैनी ने इस अवसर पर सभी बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाया और उनका प्रोत्साहन किया। इस मौके पर कॉलेज से प्राचार्य प्रदीप कुमार ने अपना व्यक्तिगत दिशानिर्देशन देकर प्रेरित किया।