हाल-ए-सीएचसी सरेनी,पहला बच्चा है खर्च नहीं करोगे क्या…
*सरेनी सीएचसी में प्रसव के उपरांत पैसा मांगने का वीडियो वायरल*
तीमारदार से नर्स और आशा बहु मांग रही पैसा
माधव संदेश ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव
सरेनी(रायबरेली)!उत्तर प्रदेश में बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए उपमुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भले ही अस्पताल और चिकित्सा संस्थानों का लगातार निरीक्षण कर स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज टटोल रहे हैं,लेकिन उनका सरकारी महकमा खुद में सुधार लाने का प्रयास ही नहीं कर रहा!जिससे लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं को बट्टा लगा रहे हैं!रायबरेली जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरेनी का एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें परिजन से आशा बहु और नर्स पैसे की लेनदेने की बात कर रही हैं!क्षेत्र की ही एक गांव की महिला को प्रसव के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया!प्रसव के दौरान आशा बहु और वहां पर मौजूद नर्स परिजन से पैसे की मांग कर रही,जो कि परिजन देने में असमर्थ था,जिस पर नर्स परिजन को कुछ इस तरह से धमका रही है कि नार्मल डिलीवरी हो गयी है तो नाटक आ रहा है!वहीं शहर जाते तो बिन मांगे ही दे आते,यहां पर कम पैसे में हो रहा है तो नाटक आ रहा है और कह रही है कि तुमको जिससे शिकायत करनी है कर दो मेरा कोई कुछ नहीं कर पायेगा!यह है सरकारी स्वास्थ्य व्यवस्था है,जहां पर गरीब अपने इलाज के लिए सरकारी अस्पतालों का सहारा लेता है,लेकिन ऐसी स्थिति में वह कहां जाए,अधिकारी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति करते हैं जिससे ऐसे लोगों का अहंकार सिर चढ़कर बोलता है!