ड्राइवर-कंडक्टर अब ओवरब्रिज से नहीं निकाल सकेंगे, रोडवेज

*लगेगा जुर्माना, कर दिया जाएगा ट्रांसफर

जसवंतनगर (इटावा)। जसवंतनगर , फिरोजाबाद, अजीतमल और बकेवर कस्बों में अब रोडवेज की बसों को फ्लाई ओवर से गुजरने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया है।

   प्रतिबंधित करने के आदेश उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम इटावा के क्षेत्रीय प्रबंधक ने जारी करते हुए कहा है कि निगम बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों द्वारा निरंतर शिकायत की जा रही है कि चालक और परिचालक फ्लाई ओवर से बसें निकाल ले जाते हैं।इससे यात्रा करने वाले यात्रियों को गर्मी में भारी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।
निर्देश में कहा गया है किसी भी कीमत  पर  अब रोडवेज बसों को फ्लाई ओवर से न गुजरने दिया जाए। यदि चालक परिचालक फिर भी ऐसा करते हैं, तो तत्काल उन पर एक-एक हजार रुपए का जुर्माना किया जाए।  इस जुर्माने की राशि वसूलकर परिवहन निगम के निगम कोष में जमा किया जाए। साथ ही ऐसे चालक परिचालकों की शिकायत उन तक पहुंचाई जाए, ताकि उन्हें अन्य डिपो में स्थानांतरण करने की कार्रवाई से दंडित किया जा सके।
    क्षेत्रीय प्रबंधक ने अपने निर्देश की प्रतियां निगम के यातायात अधीक्षक रोडवेज कुमकुम द्विवेदी, यातायात निरीक्षक रमेश चंद सहायक यातायात निरीक्षक संतोष कुमार राठौर, अभय कुमार यादव और के  के तोमर को सख्त और फौरी अनुपालन के लिए प्रेषित की हैं।
___
*वेदव्रत गुप्ता

Related Articles

Back to top button