नकलविहीन तरीके से बीएड प्रवेश परीक्षा संपन्न
जसवंतनगर।उत्तर प्रदेश संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा गुरुवार को परीक्षा केंद्र हिंदू विद्यालय इंटर कॉलेज में शांतिपूर्ण एवं नकल विहीन स्वच्छता पारदर्शिता के साथ संपन्न हुई।
केंद्र व्यवस्थापक प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि इस केंद्र पर संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा में कुल 350 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।परीक्षा दो पालियो प्रातः 9:00 से 12:00 एवं सायं 2:00 से 5:00 के बीच 15 कमरों में नकल विहीन तरीके से संपन्न हुई। प्रथम पाली में 29 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे 321 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी वही द्वितीय पाली में 27 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे 323 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा केंद्र का जिलाधिकारी अवनीश राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा नोडल अधिकारी महेंद्र सिंह यादव उपजिलाधिकारी कौशल कुमार क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तहसीलदार प्रभात राय ने निरीक्षण किया।सभी को चाक-चौबंद व्यवस्थाये मिली। कुशल परीक्षा संपन्न कराने में सहकेंद्र व्यवस्थापक संजीव कुमार परीक्षा प्रभारी डॉक्टर अनिल पोरवाल कौशलेंद्र सिंह यादव समेत सभी शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा।