हत्यारोपी गिरफ्तार

इटावा। महिला की हत्या कर शव यमुना नदी में फेंकने वाले आरोपित पति को बलरई थाना पुलिस ने 12 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से घटना में प्रयुक्त आटो व मोबाइल फोन बरामद किया गया है। महिला का शव 14 जून को सिरसा की मड़ैया गांव के पास यमुना नदी में बरामद किया गया था।

एसएसपी संजय कु़मार वर्मा ने बताया कि 14 जून को थाना बलरई पर ऋषिकेश यादव पुत्र राजनाथ सिंह निवासी नगला जोरे थाना नगला खंगर जिला फिरोजाबाद द्वारा तहरीर दी गई कि 11 जून को उसका बहनोई हरकेश एवं बहन प्रीति उनके घर गांव नगला जोरे जिला फिरोजाबाद आए थे, जहां उनके बीच कहासुनी हो गई। रात्रि करीब 11 बजे बहनोई प्रीति को लेकर अपने घर ग्राम पुरा चौधरी वापस चले गए और रास्ते में बहन को मारकर उसका शव में फेंक दिया। इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटना के पर्दाफाश के लिए क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार विश्वकर्मा एवं बलरई थाना प्रभारी निरीक्षक अलमा अहिरवार के नेतृत्व वाली संयुक्त टीम सक्रिय हो गई।

गुरुवार को संयुक्त पुलिस टीम को महिला की हत्या कर शव सिरसा की मड़ैया के पास यमुना नदी में फेंकने वाले आरोपित हरकेश के मीठेपुर की ओर से आटो चलाकर आने की सूचना मिली। इस पर उसको बलरई थाना अंतर्गत तिजौरा चौराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि 11 जून को जब वह अपनी ससुराल गया था, तो अपने ससुराल पक्ष को प्रीति के किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध के बारे मे बताया तो ससुरालीजन ने उसको रात्रि में घर से निकाल दिया। तभी वह प्रीति की हत्या की मंशा से उसे आटो मे बैठाकर वहां से निकल गया। रास्ते में खंदिया नदी के पुल के पास आटो रोका और पत्नी को मारकर शव को यमुना नदी में फेंक दिया। वह वर्ष 2015 में जिला आगरा कमिश्नरेट के थाना जैतपुरा में धोखाधड़ी व एक्साइज एक्ट में वांछित रह चुका है।

Related Articles

Back to top button