हजरत हाजी खां बाबा का सालाना उर्स 18, 19 जून को

 

बकेवर, इटावा। नगर में हज़रत हाजी खां बाबा का सालाना उर्स मुबारक परंपरागत तरीके से 18 जून और 19 जून को मनाया जायेगा। इस बार 15वां सालाना उर्स मुबारक मनाया जा रहा है। इस मौके पर 18 जून दिन इतवार को बाद नमाजे फज़र कुरआन खानी होगी। उसी दिन बाद नमाजे इशा दरगाह परिसर में तक़रीर उल्मा इ इकराम होगी। जिसमें रसूलाबाद से नायाब मौलाना चिश्ती ,लखनऊ से हाफिजे कारी मौलाना फुरकान रजा , मौलाना फारूक रजा बरकाती ,हाफिज आसिफ चिश्ती साहब ,मौलाना इक़बाल नईमी ,मौलाना जाहिद रजा,हाफिज मुजिबुल हसन खां , जालौन से गुलाम जीलानी सहित कई नामचीन आलिमेदीन अपनी तकरीरें पेश करेंगे।

उर्स मुबारक के दूसरे दिन 19 जून दिन सोमवार को बाद नमाज ए जोहर जामा मस्जिद से चादर उठकर हजरत हाजी खां बाबा की मज़ार पर पेश होगी। फिर बाद नमाज ए इशा कब्बालियों की महफ़िल सजेगी। जिसमें मुंबई से आये कब्बाल आरिफ नाज़ा और दिल्ली के कब्बाल सुलतान साबरी के बीच जोरदार मुकाबला सुनने को मिलेगा।फिर देर रात कब्बाली आयोजन के बाद अल सुबह कुल शरीफ होकर उर्स मुबारक संपन्न होगा। इस आयोजन का इंतजाम कौमी एकता कमेटी द्वारा किया जा रहा है। जिसमे कमेटी अध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ,शाहिद मंसूरी , इन्तजार अब्बासी , अरबुल्लाह खां , आरिफ राज़ ,कामिल सिद्दीकी , जावेद मंसूरी ,भोलू खां ,हदीसुल हसन सहित तमाम मुस्लिम समाज के लोग बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button