लाइसेंसी शस्त्र निरस्तीकरण की कार्यवाही
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार को थाना जसवंतनगर पर वादी द्वारा प्रतिवादी मलखान सिंह उर्फ बबली पुत्र बच्चन सिंह नि. ग्राम झलोखर थाना जसवन्तनगर के विरुद्ध लाइसेंसी शस्त्र से डराने धमकानें की शिकायत दर्ज करायी गयी, वादी की तहरीर पर मलखान सिंह उर्फ बबली के विरुद्ध पूर्व मे थाना जसवंतनगर पर धारा मंे मामला दर्ज किया गया।
ग्राम झलौखर में शान्ति व्यवस्था व सुरक्षा के दृष्टिगत शस्त्रधारक मलखान सिंह उर्फ बबली उपरोक्त के शस्त्र रायफल व शस्त्र लाइसेन्स को थाना जसवंतनगर पर जमा कराया गया साथ ही संबंधित शस्त्र लाइसेंस, धारक के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही भी अमल में लाई गयी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपने शस्त्रों के दुरुपयोग करने व हर्ष फायरिंग करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई कराकर शस्त्र धारको को कड़ी चेतावनी दी गयी है।