टीन से दबकर दंपति घायल
बकेवर, इटावा। तेज आंधी तूफान से व पानी से बुधवार की सुबह की रात करीब दो बजे कछपुरा गांव के किसान का आशियाना उजड़ गया। तेज आंधी तूफान आने से आशियाना पर पड़ी टीम उड़ गई जिसके मलबे में दबकर दो मवेशी सहित दंपत्ति व बच्चे टीन शेड से दवकर घायल हो गए तेज हवा व पानी से इस कदर थी कि मानो सब कुछ उड़ जाएगा ग्रामीणों में दहशत का माहौल रहा।
बुधवार की सुबह की रात 2 बजे जितनी देर आंधी तूफान चली व बारिश से ग्रामीण की जान हलक में अटकी हुई रही हालांकि तेज आंधी तूफान व बारिश का दौर 30 मिनट में ही समाप्त हो गया लेकिन एक किसान का आशियाना देखकर लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था ग्रामीण अपने आप को सुरक्षित करने में जुटे थे जब की आंधी समाप्त हुई तो अपने पीछे तबाही का मंजर छोड़ गई गांव कछपुरा निवासी किसान सुरेंद्र बाबू पुत्र रामेश्वर दयाल ने बताया कि रात्रि में तेज आंधी तूफान ने मकान पर पड़ी टीन शेड उड़ गई और घर के बाहर टीन शेड के नीचे बंधी दो मवेशी के ऊपर गिर गई जिससे एक भैंस और पडिया कट कर घायल हो गया वही रात्रि में सब परिवार सहित सो रहे थे कि अचानक तेज तूफान आने से टीन शेड उड़ गई जिससे हम सब परिवारजनों ने दीवाल के सहारे खड़े होकर अपनी जान बचाई। तूफान शांत होने के बाद गांव के लोग दौड़ कर आए और बाहर निकाला गया तेज आंधी तूफान से ग्रामीणों की सुबह की रात बिताना मुश्किल हो गया नौधना ग्राम प्रधान प्राग नारायण उर्फ लल्लूराम ने तहसील प्रशासन से पीड़ित को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं भरथना तहसीलदार अशोक कुमार के निर्देश पर गांव कछपुरा में तूफान से आपदा ग्रस्त गांव में लेखपाल सुधीर चतुर्वेदी ने तूफान से हुई क्षति का आकलन किया जिसमें किसान सुरेन्द्र बाबू कस तकरीबन छाठ हजार रुपए का नुकसान का क्षतिग्रस्त पाया गया है और तहसील प्रशासन को प्रेषित रिपोर्ट की है।