न्यायालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन

 

इटावा। उ.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार व जनपद न्यायाधीश के आदेशानुसार विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जनपद न्यायालय के सभागार में रक्तदान शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारी के सहयोग से प्रभारी जनपद न्यायाधीश कुमार प्रशान्त की अध्यक्षता में किया गया। शिविर का शुभारम्भ माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश कुमार प्रशान्त के कर कमलों द्वारा सभागार में उपस्थित लोगों को रक्तदान की महत्वता को समझाते हुये किया गया। उन्हानें अधिक से अधिक लोगों को स्वेच्छा से रक्तदान करने हेतु प्रोत्साहित किया जिसके फलस्वरूप लोगों ने बढ़चढ़कर शिविर में हिस्सा लिया। अपर जिला जज, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्वेता श्रीवास्तव ने बताया कि शिविर में न्यायिक अधिकारीगण, जिला बार एसोशिएसन व सिविल बार एसेशिएसन के महामंत्री व अन्यजन उपस्थित रहे महामंत्री राजेश राजपूत, पराविधिक स्वयंसेवक सुभाषचन्द्र, रामसुंदर, रचना शर्मा, अक्षरा तथा जनपद न्यायालय के अन्य कर्मचारी व विद्वान अधिवक्ता सहित 17 लोगो ने रक्तदान किया। शिविर में ब्लड बैंक इंचार्ज डा. नीतू द्विवेदी, डा. शिवम राजपूत तथा उनकी टीम की सहायता से ब्लड कलैक्शन किया गया तथा रक्तदान करने वाले लोगों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गये।

Related Articles

Back to top button