पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सम्मेलन आयोजित
इटावा। केंद्र सरकार के सेवा, सुशासन व जनकल्याण के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा कार्यालय पर ओबीसी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुनेश बघेल की अध्यक्षता में पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला सम्मेलन आयोजित किया गया। सम्मलेन का उद्घाटन मंचस्थ अतिथियों ने बीजेपी के प्रेरणा पुंज पं. दीनदयाल उपाध्याय व डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्वलित करके किया।
मुख्य अतिथि विधान परिषद सदस्य व पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश महामंत्री रामचंद्र सिंह प्रधान व विशिष्ट अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत मौजूद रहें। सम्मेलन को संबोधित करते हुए रामचंद्र सिंह प्रधान ने नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार द्वारा ओबीसी समाज के हितों में किए गए।
सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार पूरी तरह ओबीसी समुदाय के लिए समर्पित सरकार है। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में ओबीसी सांसदों को मंत्री बनाकर ओबीसी समुदाय को मजबूती प्रदान करने का काम किया है। नरेंद्र मोदी कैबिनेट में 35 प्रतिशत मंत्री ओबीसी समुदाय से बनाए गए है। संचालन पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष अनिल राजपूत ने किया। कार्यक्रम में जिलामंत्री राहुल राजपूत, मुकेश यादव, प्रदीप सविता, श्यामू राजपूत, राकेश यादव, संदीप शर्मा, मुकेश राजपूत, मनोज राजपूत, शिवकपूर रावत सहित पिछड़ा वर्ग मोर्चा के समस्त जिला पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष व मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे।