प्रदेश स्तरीय छात्र छात्राओं को सम्मानित
इटावा। हाई स्कूल व इंटरमीडिएट समकक्ष परीक्षा मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कार्यक्रम सदर विधायक सरिता भदौरिया की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा लोक भवन में प्रदेश स्तरीय छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया जिसका सीधा प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी छात्र छात्राओं ने मुख्यमंत्री के उद्बोधन को सुना। सदर विधायक व जिलाधिकारी द्वारा जनपद के विद्यार्थियों को 1 लाख रुपए की चेक, टेबलेट, प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। माननीय सदर विधायक सरिता भदौरिया ने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए सदैव मेहनत करनी चाहिए। वहीं छात्र छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ पाते हैं जो समय का सदुपयोग करते हैं। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा को भी स्मार्ट क्लास बनाया जाए एवं पठन-पाठन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों का बच्चों पर बहुत प्रभाव पड़ता है शिक्षकों का कक्षा में समय से आना अति आवश्यक होता है। उन्होंने कहा कि नकल विहीन परीक्षा का यही परिणाम होता है एवं ऐसे शिक्षक जो बच्चों को नकल कराकर बच्चों का भविष्य खराब करते हैं ऐसे शिक्षकों का बहिष्कार करना चाहिए। जिलाधिकारी अवनीश राय ने कहा कि शिक्षा की कोई उम्र नहीं होती हम आजीवन छात्र ही रहते हैं हमें रोज कुछ ना कुछ नया सीखने को मिलता है, पढ़ने की जिज्ञासा आजीवन बनी रहनी चाहिए। कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक राजू राणा द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर जिला महामंत्री भाजपा प्रशांत राव चौबे, जनप्रतिनिधि, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक मुकेश यादव सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी गण उपस्थित रहे।