प्रशासन, ईदगाह की इंतजामियां कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक
इटावा। जिला प्रशासन व ईदगाह की इंतजामियां कमेटी के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें शासन के निर्देशों के अनुरूप नमाज अदा करने के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा की गयी।
बैठक में इंतजामियां कमेटी के सदस्यों को शासन की मंशा और निर्गत निर्देशों के बारे में विस्तार से अवगत कराया। विगत त्यौहार के दौरान सड़क पर नागरिकों द्वारा नमाज अदा करने के कारण आमजन को असुविधा हुई थी. जिस पर इंतजामिया कमेटी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए जिला प्रशासन को आश्वस्त किया गया कि इस बार शासन के निर्देशों का शतप्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जायेगा और पुनरावृत्ति नहीं होने दी जायेगी। इसके अलावा उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि ईद के त्यौहार में वह अपने निकटवर्ती मस्जिद में ही नमाज अदा करे।
जिला प्रशासन द्वारा इंतजामियां कमेटी को नमाज अदा करने को लेकर व्यापक तैयारिया मुकम्मल करने और साथ-साथ उन तैयारियों का व्यापक प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी अवनीश राय व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने संयुक्त रूप से नागरिकों से अपील की कि ईद के त्यौहार के दौरान सड़क मार्ग पर नमाज अदा करके उसे बाधित न करे। सड़क मार्ग बाधित होने से आमजन को बेवजह की परेशानी होती है। इसके अलावा एम्बूलेंस के साथ-साथ यातायात भी प्रभावित होता है। अतः ऐसा कोई भी कार्य न करे, जिससे सड़क मार्ग बाधित हो। बैठक में अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश, सिटी मजिस्टेªट अरूण कुमार गोंड़, अपर पुलिस अधीक्षक कपिल देव सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विक्रम सिंह राघव, क्षेत्राधिकारी सदर अमित कुमार, पूर्व चेयरमैन फुरकान अहमद, नफीसुलहसन अंसारी, हाफिज फैजान चिश्ती सहित ईदगाह इंतजामियां कमेटी के सदस्य आदि उपस्थित रहे।