अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की मुख्य विकास अधिकारी ने तैयारीयां की शुरू

संवाद न्यूज माधव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान फिरोजाबाद। सोमवार को ज़िले में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन की अध्यक्षता में योग सप्ताह 15 से 21 जून तक मनाऐ जाने एवं व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2023 को आयोजित करने के लिए तथा इन सभी कार्यक्रमों की तैयारियों को लेकर कलैक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गयी। मुख्य विकास अधिकारी ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जनपद स्तर पर 8 लाख के लक्ष्य को पूर्ण करें। आयुष कवच डाउनलोड कर स्वयं तथा कार्मिकों का पंजीकरण कराया जाय। योगाभ्यासियों द्वारा किये गये योग के फोटो आयुष कवच ऐप पर अपलोड करें। जनपद के कार्यक्रमों में आने वाले योगाभ्यासियों द्वारा अपने घर के सदस्यों एवं अन्य को भी योग करने हेतु प्रेरित किया जाये। उन्होने निर्देश दिए कि योग सप्ताह एवं अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले प्रतिभागियों की फोटो आयुष कवच ऐप पर सामूहिक तथा व्यक्तिगत रूप से अपलोड किया जाए। उन्होने बताया कि इसका व्यापक प्रचार प्रसार जनसामान्य को प्रेरित किया जाये। योग सप्ताह के अंतर्गत जनपद मुख्यालय तहसील मुख्याल ब्लॉकों एवं ग्राम पंचायतों में कार्यक्रमों का आयोजन योगाभ्ययास प्रातः 6 बजे से 8 बजे तक एवं भाषण प्रतियोगियता रंगोली आदि 11 बजे से 1 बजे तक किया जाये।बैठक के दौरान क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी डॉ कल्पना गुप्ता ने बताया कि जनपद में कार्यरत प्रशिक्षित योग ट्रेनर के सहयोग से योगाभ्यास कराया जायेगा। योग वेलनेस सेंटर तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर योग प्रशिक्षक एवं योग सहायक की सहायता से सामूहिक व व्यक्तिगत रूप से योगाभ्यास कराया जायेंगा। बैठक के अन्त में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा आयोजन को बड़े हर्षाेल्लास एवं पर्व की तरह मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने सम्बन्धितों को निर्देशित किया कि योग सप्ताह 15 जून से 21 जून 2023 तक का शुभारम्भ 15 जून को प्रातः 06 बजे से 08 बजे तक कोबिड प्रोटोकाल का पालन करते हुये अटल पार्क फिरोजाबाद में जनप्रतिनिधियों के द्वारा किया जाना है।बैठक केे दौरान सामाजिक निदेशक वानिकी विकास नायक, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र प्रताप यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक निशा अस्थाना, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी एके दीक्षित सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button