फिरोजाबाद घायल व्यापारी का हाल जानने अस्पताल पहुंचे अमिताभ ठाकुर व उनकी पत्नी नूतन ठाकुर
संवाद न्यूज माधव संदेश ब्यूरो रिपोर्ट रीना खान फिरोजाबाद। फिरोजाबाद के सिरसागंज में व्यापारी के साथ हुई मारपीट और फायरिंग के मामले में अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर ने अस्पताल में भर्ती व्यापारी से मुलाकात की। उनका हालचाल लिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस प्रशासन पर स्थानीय मंत्री के दबाव में कार्य करने का आरोप लगाया।जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर रविवार रात्रि को अस्पताल में भर्ती व्यापारी अमित गुप्ता को देखने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सिरसागंज में हुई घटना की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि स्थानीय मंत्री के दबाव में पुलिस प्रशासन कार्यवाही कर रहा है। जिस व्यापारी के साथ मारपीट की गई और जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। उसकी अभी तक रिपोर्ट भी दर्ज नहीं की गई है। हम व्यापारी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष करेंगे और एसएसपी से भी मुलाकात करेंगे। कानून व्यवस्था नाम की कोई भी चीज नहीं रह गई है।पीड़ितों को ही जा रहा धमकाया पीड़ितों को ही धमकाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने अन्य लोगों से भी व्यापारी को न्याय दिलाने में उनकी मदद किए जाने की मांग की। अमिताभ ठाकुर ने व्यापारी को आश्वासन दिया है कि वह उन्हें न्याय दिलाने का भरसक प्रयास करेंगे।