पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर चढ़ा, तन झुलसा रहा सूरज

पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर चढ़ा, तन झुलसा रहा सूरज

 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता

फफूंद,औरैया । सूरज अब झुलसाने लगा है। तेज धूप में रहना मुश्किल भरा हो गया है। गर्मी से लोग परेशान है। पारा 42 डिग्री सेल्सियस पर तक पहुंच गया है। लोगों के द्वारा गर्मी से बचने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। युवा और बच्चे नदियों और नहरों नहाकर गर्मी से बचाव कर रहे हैं और मस्ती भी। उनके द्वारा दोपहर में नहरों में अठखेलियां की जा रही हैं। जून के पहला सप्ताह में गर्मी ने अपना असर दिखना शुरु कर दिया है। तेज धूप और गर्मी से लोग परेशान हैं। दिन में लोग अपने को पूरी तरह से कपड़ों से ढककर ही निकल रहे हैं। जिससे तन झुलसा रही गर्मी से बचा जा सके। दोपहर के समय बाजारों में भी रौनक नहीं रहती। लोग सुबह और शाम ही घरों से निकल रहे हैं। बेहतर जरूरी काम होने पर ही लोग दोपहर को निकल रहे हैं। वहीं बच्चे और युवा नदियां और नहरों में नहाने के लिए पहुंच रहे हैं। दोपहर में नदियों और नहरों में युवाओं और बच्चों की दोपहर बीत रही है। उनके द्वारा अठखेलियां की जा रही हैं। बच्चे नहरों में पुल से छलांग लगा रहे हैं। तैराकी भी की जा रही है। लापरवाही हादसों का कारण बन सकती है।

Related Articles

Back to top button