चौदह महीने पूर्व ब्याही बेटी की दहेज में पल्सर न देने पर ससुरालियों द्वारा हत्या
*कोर्ट के आदेश पर पति, सास और ननंद के विरुद्ध मुकदमा
___
जसवंतनगर (इटावा)। शादी के दहेज में पल्सर बाइक न दिए जाने को लेकर एक नवविवाहिता बेटी को ससुरालियों द्वारा जलाकर मार डालने का मुकदमा घटना के 3 महीने बाद कोर्ट के आदेश पर यहां थाना जसवंतनगर में दर्ज हुआ है।
औरैया जनपद के अछल्दा क्षेत्र के इटेली गांव निवासी जय वीर सिंह पुत्र जयनारायण ने एसीजेएम कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया गया कि उसकी बेटी सुदामा उर्फ वंदना की शादी 28,नवंबर 2021 को उसने भरपूर दहेज और लगभग 2 लाख 80 हजार रुपए देकर जसवंतनगर कस्बे के रोहित कुमार पुत्र कप्तान सिंह निवासी फक्कड़ पुरा जसवंत नगर से की थी। ससुराली पति रोहित कुमार, सास शारदा देवी और ननद कंचन दहेज से संतुष्ट नहीं थे और निरंतर पल्सर मोटरसाइकिल की मांग कर रहे थे। इसी के चलते इन तीनों ने मिलकर उसकी बेटी को जलाकर मार डाला है।
पिता जयवीर सिंह ने तहरीर में कहा है कि शादी को मात्र 13 महीने ही हुए थे और पति और अन्य उससे दहेज में निरंतर पल्सर बाइक की मांग कर उत्पीड़न कर रहे थे।
28 दिसंबर, 2022 को उसको ननंद कंचन ने फोन करके सूचित किया कि उसकी बेटी सुदामा की हालत गंभीर है और वह गोगाजी हॉस्पिटल इटावा में भर्ती है। जब वह यह सूचना सुनकर आए तो अस्पताल में उसकी बेटी बुरी तरह जलीअवस्था में तड़प रही थी। वह कुछ बोलने की स्थिति में नहीं थी। उसके बाद 28 फरवरी, 2023 को उसकी बेटी सुदामा की इलाज दौरान सैफई पीजीआई में मौत हो गई।
मृत्यु के बाद वह थाना जसवंतनगर रिपोर्ट दर्ज कराने गए थे, मगर कोई सुनवाई नहीं की गई।पुलिस कप्तान को भी प्रार्थना पत्र भेजा। मगर रिपोर्ट नहीं लिखी गई। अतः वह न्यायालय में न्याय मांगने आया है।
पिता के प्रार्थना पत्र पर न्यायालय ने जसवंत नगर थाने को दहेज हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। इसी आधार पर थाना पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए तफ्तीश आरंभ कर दी है।
*वेदव्रत गुप्ता
____