इटावा पुलिस द्वारा लूट का प्रयास करने वाले 04 अभियुक्तो को गया गिरफ्तार*,
*प्रेस नोट दिनांक 11.06.2023*
*
*कब्जे से 02 ट्रैक्टर, 01 ट्राॅली व 01 कैंटर बरामद।*
*अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन, कानपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक कानपुर परिक्षेत्र कानपुर के निर्देशन एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा के पर्यवेक्षण में थाना सहसों पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही।*
*घटना/गिरफ्तारी का संक्षिप्त विवरणः-*
आज दिनांक 11.0.2023 को थाना सहसों पुलिस को सूचना प्राप्त हुयी कि कुछ अज्ञात व्यक्तियों नें हनुमंतपुरा चैराहा के पास से एक केन्टर गाड़ी के ड्राइवर से गाड़ी व मोबाइल छीन लिया तथा छीन हुए केन्टर को लेकर उसे सिंडॉस की तरफ गए है जिस पर थाना सहसों पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए हनुमंतपुरा चैराहे से सिंडाॅस की ओर जाने वाली रोड से दो ट्रैक्टर जिनमे से एक मे ट्रॉली लगी हुई थी जो टूटी हुई थी और दूसरे ट्रैक्टर से टू चैन करके केन्टर गाड़ी को ले जा रहे थे को कब्जे मे लिया गया।
*पुलिस पूछताछः-*
प्रकरण के संबध में पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि थाना भरेह क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रॉली व केन्टनर गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया था जिसमे ट्रॉली पलट गई थी और टूट गयी थी जिसकी भरपाई के पैसे लेने के उद्देश्य से उक्त केन्टर नम्बर यूपी 75 एटी 8130 को ट्रैक्टर से खींचकर अपने घर ले जा रहे थे।
*गिरफ्तार अभियुक्त:-*
1. शिवम सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव टैगोर थाना नयागांव जिला भिंड।
2. आशीष सिंह पुत्र कल्याण सिंह निवासी गांव टैगोर थाना नयागांव जिला भिंड।
3. रामकिशोर सिंह पुत्र नाथू सिंह समस्त निवासी गांव टैगोर थाना नयागांव जिला भिंड।
4. धर्मेंद्र सिंह पुत्र संतोष सिंह निवासी ग्राम डूंगरपुर थाना नयागांव जिला भिंड।
*नोट:- गिरफ्तार अभियुक्त शिवम, आशीष व धर्मेंद्र पूर्व में थाना रौन जनपद भिंड से धारा 302 भादवि में जेल जा चुके है।*
*बरामदगी:-*
1. 02 ट्रैक्टर
2. 01 ट्राॅली
3. 01 कैंटर नं0- यूपी 75 एटी 8130
*पंजीकृत अभियोग:-*
1. मु0अ0सं0 24/23 धारा 323, 342, 393, 504, भादवि थाना सहसों इटावा।
*पुुलिस टीम:-* निरी0 श्री राजीव कुमार प्रभारी थाना सहसों मय टीम।