एक घंटे बंद रही क्रॉसिंग जाम में फसे रहे राहगीर
एक घंटे बंद रही क्रॉसिंग जाम में फसे रहे राहगीर
आयदिन रेलवे क्रासिंग बंद रहने से जाम में फसे रहते हैं वाहन सवार
रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता
कंचौसी,औरैया। औरैया-रसूलाबाद व कंचौसी-झींझक रोड पर अक्सर क्रॉसिंग बंद रहने से लोग जाम में फंस जाते हैं। रविवार को कंचौसी पूर्वी क्रासिंग पर यही नजारा रहा। एक्सप्रेस ट्रेनों के लगातार आवागमन होने के कारण क्रासिंग को बंद किया गया। इस बीच कंचौसी झींझक रोड, नहरपुल पर ट्रक, और बाइक सवार लोग जाम में फंसे रहे। क्रॉसिंग के आसपास लंबा जाम लग गया। करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खुला। एक घंटे तक रेलवे क्रॉसिंग बंद रहने से लंबा जाम लग गया। दिल्ली हावड़ा रूट की कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग पर जाम लगना आम बात है। रविवार दोपहर लगभग 12 बजे के करीब डीफसी ट्रैक से दो मालगाड़ीयो को निकलने के बाद कंचौसी रेलवे क्रॉसिंग को बंद किया गया था। इसके बाद नेता जी एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस, मुरी एक्सप्रेस, महानदा एक्सप्रेस, गाजियाबाद लखनऊ सुपरफास्ट सहित चार मालगाड़ियों को गुजारा गया। इसके कारण औरैया कंचौसी रसूलाबाद मार्ग पर लंबा जाम लग गया। चिलचिलाती धूप में लोग जाम में फंसे रहे। दोपहर 1 बजे मालगाड़ियों के निकलने के बाद क्रॉसिंग को खोला गया। जल्दीबाजी में निकलने के चक्कर में वाहन सवार एक दूसरे से झगड़े नजर आए। डेढ़ बजे के बाद यातायात सुचारू रूप से चालू हो सका। स्टेशन अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया लगातार ट्रेनों के आवागमन होने से क्रासिंग पर जाम लगा रहा।