कचौरा से भीखनपुर जाने वाले मार्ग पर पालिका द्वारा फेंका जा
*इलाके में सढाद फैल रही, *बाबा हर नारायण ने आंदोलन की धमकी दी
Madhav SandeshMay 10, 2023
____
जसवंतनगर(इटावा)।कचौरा घाट रोड़ से भीकन पुर को जाने वाली सड़क के किनारे कारगिल शहीद महाविद्यालय की भूमि पर नगर पालिका जसवंत नगर द्वारा जसवंत नगर कस्बे का कचड़ा डाले जाने से रोड और कालेज परिसर में बदबू फैली रहती है।
इस सड़क मार्ग पर होकर जसोहन, कलवारी, रामताल, सिरसा बिबामऊ, खांद, नगला उदय सिंह, आदि गांव के लोग आते जाते हैं।
भीषण गर्मी के कारण महा मारी फैलने का खतरा पैदा है।
आंधी आने पर कचड़ा खेतिहर किसानों की भूमि पहुंचता है। उड़कर पंहुंची।पॉलिथीन से खेती व फसल बरबाद होने की आशंका बन गई है।हानिकारक पैदावारी से लोगों को नुकसान पंहुचा सकता है। इसके लिए नगर पालिका जसवंतनगर सीधे तौर पर जिम्मेदार है।
यदि एक सप्ताह में कचड़ा न हटाया गया ,तो दहेज निवारण एवम समाज कल्याण परिषद नगर पालिका जसवंत नगर के समक्ष बाबा हरनारायण यादव के नेतृत्व में आंदोलन शुरू करेगी।
साथ ही पर्यावरण संरक्षण प्रदूषण के तहत् न्यायालय में भी याचिका दायर करेगी, जिसके लिए सीधे तौर पर नगर पालिका परिषद जसवंत नगर व जिला प्रशासन जिम्मेदार होगा
बाबा हर नारायण यादव व कारगिल शहीद महा विद्यालय परिवार के साथ सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने वहां से कचरा हटवाने कथा कचरा डलवाने की व्यवस्था तुरंत बंद करने की अपील की है।
*वेदव्रत गुप्ता
फोटो: सड़क किनारे पड़ा कचरे का ढेर
Madhav SandeshMay 10, 2023