मौके पर तैनात न मिलने पर जिला धिकारी द्वारा दो चुनाव प्रभारी निलंबित
*दीवारों पर पोस्टर सामग्री देख गुस्साए

___
फोटो: जसवंत नगर के हाईवे बस स्टैंड चौराहे पर निरीक्षण करते जिलाधकारीअवनीश राय तथा एसएसपी संजय कुमार वर्मा___
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका चुनाव के मद्देनजर चेकिंग को निकले जिलाधिकारी अवनीश राय तथा एसएसपी संजय वर्मा को यहां हाइवे बस स्टैंड़ चौराहा पर तैनात किए गए सर्विलांस तथा उड़नदस्ता टीम के प्रभारी मौके पर नही मिले। इसके अलावा दिवालों पर उन्होंने कुछ पोस्टर लगे भी देखे। दोनों अफसर इस पर लाल ताव हो गए।
उन्होंने दोनो प्रभारियों को तुरंत निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए। उनकी इस कार्यवाही से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
शुक्रवार साम 3 बजे जिलाधिकारी व एसएसपी जसवंतनगर के बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे थे। दीवारों पर लगी चुनाव सामग्री यानि पोस्टर देख वह भड़क गए।उन्होंने नगरपालिका के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि इन चुनाव सामाग्रियों को तुरंत हटा दिया जाए। इसके बाद वहां वाहनों की चेकिंग के लिए ड्यूटी पर लगाए गए स्टेटिक सर्विलांस टीम प्रभारी कृपाशंकर तथा उड़नदस्ता प्रभारी पुरुषोत्तमदास को मौके पर नहीं पाया।उनकी कार्य में शिथिलता को देखते हुए उन्हें तुरंत निलंबित कर दिया।
इस दौरान उनके साथ उप जिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल कुमार, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी मौजूद रहे।
___
