स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल चेक करने आए डीएम को मिली “सर्विस रोड” खस्ता हाल
Madhav SandeshApril 28, 2023
फोटो:- राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंत नगर में मतगणना स्थल तथा स्ट्रांग रूम चेक करने आए जिलाधिकारी और एसएसपी
___
______
जसवंतनगर(इटावा)। नगर पालिका जसवंत नगर के लिए हो रहे चुनाव के लिए मत पेटियां रखने के स्थान “स्ट्रांग रूम” तथा मतगणना स्थल का निरीक्षण गुरुवार शाम जिलाधिकारी इटावा द्वारा किया गया।
निरीक्षण के लिए जिलाधिकारी अवनीश राय जब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के साथ आ रहे थे, तो उन्हें हाईवे ओवरब्रिज से जसवंतनगर कस्बे में प्रवेश करने वाली सर्विस रोड बड़ी ही घटिया और खस्ता हालत में नजर आई, जिस पर उन्होंने काफी नाराजगी व्यक्त की ।तुरंत ही निहाई(एन एच ए आई) के इंजीनियरों को तलब किया।उन्हे निर्देश दिया कि यह सर्विस रोड आने वाले कुछ दिनों में ही दुरुस्त कर दी जाए।
दोनो प्रशासनिक अधिकारियों ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जसवंतनगर में बनाये जा रहे स्ट्रांग रूम तथा मतगणना स्थल को बारीकी से चेक कर रिटर्निंग ऑफिसर/उप जिलाधकारी जसवंतनगर कौशल कुमार को निर्देश दिए कि इस संपूर्ण स्थल तथा आने जाने वाले रास्तों पर पुख्ता बैरीकेटिंग कराई जाए। उनका नजरिया सुरक्षा व्यवस्था कड़ी से कड़ी करने का था, ताकि मतपेटियों और मतगणना को लेकर कोई भी किसी तरह का प्रश्नचिन्ह कोई भी न उठा सके। शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए उन्होंने क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान को भी बिंदुबार निर्देशित किया।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी जय प्रकाश सिंह , तहसीलदार प्रभातराय, थाना प्रभारी निरीक्षक मुकेश कुमार सोलंकी, सिटी इंचार्ज कपिल चौधरी समेत अधीनस्थ अधिकारी भी मौजूद थे।
*वेदव्रत गुप्ता
___
Madhav SandeshApril 28, 2023