मां नारायणी कॉलेज के छात्र “रोहित” और “दिव्य दृष्टि” डिस्ट्रिक्ट टॉप टेन में शामिल
*यूपी बोर्ड एग्जाम टोपर्स में दबदबा *कॉलेज का रहा 100% परीक्षाफल *खुशी की लहर ,जमकर पुष्प वर्षा
Madhav SandeshApril 25, 2023
फोटो:- नारायणी इंटर कॉलेज के टॉपर्स के साथ सनी यादव तथा एकसाथ सभी टॉपर्स
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के माँ नारायणी इण्टर कॉलेज ,कचौरा रोड जसवंतनगर का यूपी बोर्ड परीक्षाफल 2023 का हाईस्कूल एवं इण्टरपरीक्षाफल में कालेज के छात्र छात्राओं का जिला मेरिट में दबदबा रहा है।
कॉलेज के इंटरमीडिएट के छात्र रोहित राठौर 95 प्रतिशत व दिव्यदृष्टी 94.8 प्रतिशत अंको के साथ जिला की टॉप 10 सूची में स्थान प्राप्त किया है।
इसके अलावा इंटरमीडिएट में दीप्ति 94.4 प्रतिशत,राहुल दिवाकर 85.6 प्रतिशत, जौनी 85.4 प्रतिशत एवम् हाईस्कूल में कु० दीपिका भटेले 91 प्रतिशत, कु० संभावना 90 प्रतिशत व शिवम 89 प्रतिशत व अन्य 85 प्रतिशत से अधिक छात्र/छात्राओं ने प्रथम श्रेणी के साथ परीक्षा उत्तीर्ण की। रोहित राठौर सेना में अफसर और दिव्यदृष्टि आईएएस अधिकारी बन देश की सेवा करना चाहती हैं
विद्यालय के प्रबंधक एडवोकेट भुजवीर सिंह यादव ,सदस्य जिला पंचायत इटावा व विद्यालय के डायरेक्टर मोहित यादव “सनी” ने छात्र- छात्राओं का उत्साहवर्धन करते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य व समस्त विद्यालय स्टाफ ने छात्रछात्राओं को बधाई दी। मेरिट में स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को फूल मालाओं से लाद दिया गया और स्कूल प्रबंधन ने उन्हें अलग से सम्मानित करने का कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है।
___
फोटो:- नारायणी इंटर कॉलेज के टॉपर्स के साथ सनी यादव तथा एक साथ सफल बच्चे
Madhav SandeshApril 25, 2023