निकाय चुनाव नामांकन के अंतिम दिन अजीतमल तहसील में उमड़ी प्रत्याशियों की भीड़
*कई प्रत्याशी पैदल जुलूस लेकर पहुंचे वही कई प्रत्याशियों ने गाड़ियों के लाव लश्कर के साथ किया नामांकन *अटसू नगर पंचायत से भाजपा समर्थित प्रत्याशी के साथ विधायक गुड़िया कठेरिया , युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सौरभ भूषण रहे मौजूद *बाबरपुर अजीतमल नगर पंचायत भाजपा समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में नामांकन कराने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर, भाजयुमो जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर
फोटो-नामांकन पत्र दाखिल कर दी रिचा राजपूत
अजीतमल /औरैया- योगेंद्र गुप्ता। निकाय चुनाव नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन अजीतमल तहसील में जनपद की नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल, नगर पंचायत अटसू के अध्यक्ष पद, सभासद पद के प्रत्याशियों ने नामांकन किया। नामांकन में कई प्रत्याशी पैदल अपने समर्थकों के साथ तहसील पहुंचे तो कई प्रत्याशी गाड़ियों के भारी लाव लश्कर के साथ अपने समर्थकों के लेकर अजीतमल तहसील पहुंचे, 21 अप्रैल से शुरू हुए नामांकन प्रक्रिया में नगर पंचायत बाबरपुर अजीतमल में अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के लिए 36 नामांकन पत्रों की बिक्री हुई जिसमें अंतिम दिन 4 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
जिनमें भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी आशा चक ने जिला पंचायत सदस्य सोनू सेंगर ,युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनू सेंगर की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया, इसके अलावा समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी नीतू चौधरी पत्नी उपेंद्र कुमार,पूर्व चेयरमैन अशोक चक की पत्नी संतोषी देवी ,आप पार्टी की प्रत्याशी शिल्पी पत्नी कमल कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल कियाा।
उक्त प्रत्याशियों के अलावा सपा से बागी प्रत्याशी पूर्व चेयरमैन रामदर्शन कठेरिया की पत्नी जय देवी कठेरिया, बहुजन समाज पार्टी से प्रिया भारती पत्नी बब्लेश कुमार, राजकुमारी पत्नी बेचेलाल ,वीर बती पत्नी कल्लू प्रसाद सहित अंतिम दिन तक कुल 8 प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
इसके अलावा नगर पंचायत अटसू में अध्यक्ष पद के लिए अंतिम दिन तक कुल 21 नामांकन पत्र बिक्री हुए जिनमें नामांकन के अंतिम दिन भारतीय जनता पार्टी की समर्थित प्रत्याशी रिचा राजपूत ने सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ,भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री सौरभ भूषण शर्मा की मौजूदगी में नामांकन पत्र दाखिल किया, समाजवादी पार्टी की अनीता देवी ,आप पार्टी की सुमन देवी सहित निर्दलीय प्रत्याशी मौर्य श्री ,गीता देवी ,श्यामा देवी ,मिथिलेश कुमारी ने अंतिम दिन नामांकन किया इसके अतिरिक्त रेखा राजपूत ,इंदु गुप्ता ,बंदना देवी, सुनीता ,मीरा गुप्ता, सुनीता कुमारी, राममूर्ति, राधा रानी सहित अटसू नगर पंचायत से अंतिम दिन तक कुल 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया गया ।
सदस्य पद के लिए नगर पंचायत बाबरपुर के 15 वार्डो के लिए कुल 76 प्रत्याशियों ने नामांकन किया, अटसू नगर पंचायत के 11 बालों के लिए कुल 52 प्रत्याशियों ने नामांकन किया। उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह ने बताया 27 अप्रैल तक नामांकन पत्रों की जांच पर्चा वापसी के बाद 28 अप्रैल को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।