निकाय चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग कार से 2,30000₹ बरामद

फोटो: पकड़ी गई कार और उसमें सवार लोग
जसवंतनगर (इटावा)। निकाय चुनाव को लेकर हाईवे पर की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान सोमवार को चौकी जोनई इलाके में दिल्ली नंबर की एक कार से 2 लाख30 हजार रुपए की धन राशि बरामद की गई है।
यह मारुति कार नंबर डी. एल. 4सी, एएक्स, 9773 आगरा की तरफ से आ रही थी ।उस दौरान वाहन चेकिंग के लिए तैनात क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी निरीक्षक जसवंतनगर मुकेश सोलंकी द्वारा पुलिस बल के जरिए, जब यह कार रुकवाई गई और उसकी खानातलाशी ली गई ,तो उसमें उपरोक्त राशि बरामद हुई। बरामद राशि के संबंध में कार में सवार कोई कागजात नहीं दिखा सके, तो मारुति सुजुकी स्विफ्ट डिजायर कार से बारामद इन 2,30000 रू0 की राशि को उप जिलाधिकारी जसवन्तनगर कौशल कुमार की मौजूदगी में नियमानुसार सीज कर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई गई।
*वेदव्रत गुप्ता
____