मुफ्त की योजनाएं बंद कर, गरीबों के खातों में पैसा भेजें

फोटो:-राम चरित्र मिश्रा
_______
जसवंतनगर (इटावा)। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता रामचरित्र मिश्रा ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार से अपील की है कि गरीबों को मुफ्त में राशन देने जैसी योजनाओं को तुरंत बंद करे, क्योंकि इन योजनाओं में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार होता है। बिचौलिए और दलाल इन योजनाओं का लाभ गरीबों तक नहीं पहुंचने देते हैं।
उन्होंने कहा है कि इन योजनाओं के बदले गरीबों के बैंक खातों में सीधा रुपया डाला जाना चाहिए, ताकि गरीब लोग अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को सीधे और स्वयं खरीद सकें।
यह भी कहा है कि पहले गरीबों की वास्तविक सूची तैयार कराई जाए और उनके खाते बैंकों विधिवत खोले जायें। ऐसा होने के बाद ही मुफ्त में दी जाने वाली योजनाओं की राशि उनके खातों में डाली जानी चाहिए।
*वेदव्रत गुप्ता
____