पेट्रोल और डीजल के दाम में आज नहीं हुआ कोई बदलाव, यहाँ जानिए नया रेट

पेट्रोल और डीजल के नए रेट आज जारी कर दिए गए हैं. 18 सितंबर यानी शनिवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम (Petrol Diesel Price Today) में कोई बदलाव नहीं किया गया है, यानिए बहुत बड़ी राहत है.

बता दें कि लगातार 13वें दिन तेल कंपनियों ने फ्यूएल प्राइस(Fuel Price Rate) को  स्थिर रखा है. आज का ताजा रेट जारी के होने के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर जबकि डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर है

पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी को लेकर उम्मीद लगाए बैठी आम जनता को एक बार फिर से निराशा ही हाथ लगी है. GST काउंसिल की बैठक के बाद तो यह बात एकदम साफ हो चुकी है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में शामिल नहीं किया जा रहा है.

इसी के साथ 45वें GST काउंसिल की बैठक के बाद केंद्र वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस दौरान लिए गए फैसले को लेकर जानकारी दी. वित्त मंत्री ने बताया कि GST काउंसिल ने महसूस किया कि पेट्रोल-डीजल को GST के दायरे में लाने का ये सही वक्त नहीं है.

Related Articles

Back to top button