आगरा पिनाहट में इको कार की टक्कर से भैस घायल,चालक के खिलाफ एससी एसटी का मुकदमा दर्ज

थाना पिनाहट क्षेत्र के विप्रावली के कप्तान पुरा गांव का मामला

 

बालकिशन वर्मा

पिनाहट/आगरा थाना पिनाहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के गांव कप्तान पुरा में ईको कार की टक्कर से भैंस का गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर का विरोध करने पर भैंस स्वामी और कार चालक के बीच कहासुनी हो गई। वही भैंस स्वामी ने इको कार चालक के खिलाफ एससी-एसटी की तहरीर देते हुए मुकदमा दर्ज कराया है ।
जानकारी के अनुसार थाना पिनाहट क्षेत्र की ग्राम पंचायत विप्रावली के गांव कप्तान पुरा निवासी महेंद्र सिंह जाटव पुत्र रामनाथ ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए पुलिस को बताया कि 7 सितंबर को थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव कप्तान में हरिओम पाराशर निवासी विप्रावली ने इको कार की टक्कर से घर के बाहर बंधी भैंस को घायल कर दिया ।जिससे भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई ।भैंस को टक्कर मारने का विरोध करने पर ईको कार चालक ने भैंस स्वामी महेंद्र जाटव  से गाली गलौज व अभद्रता कर दी ।जिसका भैंस स्वामी महेंद्र की पुत्री रजनी व मधु ने विरोध किया। आरोप है कि विरोध करने पर दबंग इको चालक ने हरिओम पाराशर के घर में घुसकर मारपीट करना शुरू कर दी ।और जाति सूचक शब्द कहने लगा। और पुलिस में शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पीड़ित महेंद्र जाटव ने थाना पिनाहट में तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है ।वही पीड़ित की तहरीर पर थाना पिनाहट पुलिस ने हरिओम पाराशर पुत्र पुरुषोत्तम निवासी विप्रावली थाना पिनाहट के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने, जान से मारने की धमकी व एससी एसटी में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया । जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button