अजीतमल में धूमधाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

*कस्बा सहित कई गांवों में निकली शोभायात्रा और कार्यक्रम हुए आयोजित 

अजीतमल/ औरैया। योगेंद्र गुप्ता 

अजीतमल। भारत रत्न डॉभीमराव अंबेडकर की जयन्ती अजीतमल क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई अजीतमल कस्बे के सरकारी संस्थानों में डॉ अंबेडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया गया कस्बे के युवाओ द्वारा शोभायात्रा निकाली गयी शोभायात्रा का शुभारम्भ कस्बे के हाथीराजन मंदिर के पास से रथ पर सजी हुई डॉ अंबेडकर की प्रतिमा पर आयोजक द्वारा पुष्प अर्पित कर हुुआ।

शोभा यात्रा में लोग गीतो पर झूमते हुये नीला गुलाल उड़ाते चल रहे थे । शोभा यात्रा कस्बे के इटावा रोड, ब्लॉक रोड, बाबरपुर बाजार से होते हुई थाने के पीछे विकास कालौनी में समाप्त हुई जहा एक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगो ने भारत रत्न डॉ अंबेडकर को याद करते हुये उनके जीवन पर प्रकाश डाला। चांदपुर डालते शांतिपूर्ण ढंग से शोभायात्रा निकलने में स्थानीय कोतवाल शशि भूषण मिश्रा, निरीक्षक अपराध अनूप मोर्य, वरिष्ठ उपनिरीक्षक निरीक एम एस भदौरिया, उप निरीक्षक ज्ञानेंद्र सिंह , शशि धर त्रिपाठी, हरिकेश कुमार ,दिनेश यादव, सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा । शोभा यात्रा में महेंद्र सिंह मिस्त्री ,जयनारायण दोहरे ,अरविंद कुमार, प्रदीप कुमार, क्षेत्रपाल सिंह , सौरभ कठेरिया, आदि युवाओं का विशेष सहयोग रहा।

Related Articles

Back to top button