एक्सिस पब्लिक स्कूल में संविधान निर्माता श्री भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिवस धूमधाम मनाया गया 

रिपोर्ट – आकाश उर्फ अक्की भईया संवाददाता 

फफूंद औरैया। आज एक्सिस पब्लिक स्कूल में अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में विद्यालय परिसर में संविधान निर्माता श्री भीमराव जी का जन्मदिवस धूमधाम से मनाया गया। विद्यालय के निर्देशक श्री दीपक दीक्षित जी ने बाबा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर बच्चों को डॉक्टर भीम राव जी के बारे में बताया कि आम्बेडकर जी का जन्म 14 अप्रैल 1891 के मध्य भारत प्रांत (मध्य प्रदेश) में स्थित महू नगर सैन्य छावनी में हुआ था। वे रामजी मालोजी सकपाल और भीमाबाई की 14 वीं व अंतिम संतान थे। उनका परिवार कबीर पंथ को माननेवाला मराठी मूूल का था और वो वर्तमान महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले में आंबडवे गाँव के निवासी थे । साथ ही साथ बताया कि बाबा साहब ने शोषित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन पर्यंत कार्य किया। इस अवसर पर अंकित अवस्थी जी, करन जी, फिज़ा जी, राजीव जी व समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button