नगर की सड़कों पर परिषदीय बच्चों ने निकाली “स्कूल चलो अभियान
एबीएसए अकलेश ने दिखाई हरी झंडी
Madhav SandeshApril 8, 2023
फोटो:परिषदीय स्कूलों के बच्चों की स्कूल चलो अभियान रैली झंडी दिखाते खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा, रैली बाजार में सड़कों पर विचरण
जसवंतनगर(इटावा)। बेसिक शिक्षा परिषद के नगर क्षेत्र के विद्यालयों के बच्चों ने शनिवार को नगर में जोरदार “स्कूल चलो अभियान” रैली निकाली।
रैली का खण्ड शिक्षा अधिकारी जसवंतनगर अकलेश सकलेचा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
श्री सकलेचा ने इस अवसर पर कहा कि समस्त शिक्षक गण और विद्यालयों के स्टाफ नगर में द्वार -द्वार दस्तक दें और भ्रमण कर ज्यादा से ज्यादा अभिभावकों से संपर्क करें।उनसे अपने बच्चों का नामांकन परिषदीय स्कूलों में करने की अपील के साथ उन्हे प्रेरित भी करें,ताकि स्कूलों में ज्यादा से ज्यादा प्रवेश हों और लक्ष्य पूर्ण हो।
रैली में सभी बच्चे हाथों में तख्ती लिए जोरदार आवाज में…”पढ़ी लिखी लड़की, रोशनी घर की”…कोई न छूटे इस बार, शिक्षा है सबका अधिकार”…”हिन्दु-मुस्लिम, सिख-इसाई मिलकर के सब करें पढ़ाई”…
“आधी रोटी खायेंगे, स्कूल जरूर जायेंगे”..
“अब न करो अज्ञानता की भूल, हर बच्चे को भेजो स्कूल”..”एक भी बच्चा छूटा, संकल्प हमारा टूटा” जैसे नारे लगाते हुए शिक्षक-शिक्षिकाओं के निर्देशन में नगर की सड़कों पर चले।
रैली के इस कार्यक्रम में संकुल शिक्षक हाफ़िज़ अरशद हुसैन, फरहत जहाँ ,लाली देवी, रिजवाना परवीन, विनोद यादव ,सरन बाबू,अंसार हुसैन, प्रीती शुक्ला ,प्रवेश गोयल ,किरन नेहा आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता
______
फोटो:-और सभी स्कूलों के बच्चों की स्कूल चलो अभियान रैली झंडी दिखाते खंड बेसिक शिक्षा अधिकारी अकलेश सकलेचा, रैली बाजार में सड़कों पर विचरण करती
Madhav SandeshApril 8, 2023