जसवंतनगर के कुख्यात बदमाश ‘नीलेश’ की 1.63 करोड़ की संपत्ति कुर्क

*जसवंतनगर के इतिहास की सबसे बड़ी कुर्की की कार्रवाई *कुर्की दौरान बड़ी संख्या में मौजूदा पुलिस बल

फोटो :- क्षेत्र के टॉप 10 बदमाश नीलेश के घर के बाहर मुनादी कराते उप जिलाधिकारी कौशल कुमार तथा घर के बाहर पहुंचे क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान तथा थाना प्रभारी मुकेश सोलंकी

जसवन्तनगर(इटावा)। जसवन्तनगर क्षेत्र के टॉप 10 तथा गैंगस्टर एक्ट में नामित अभियुक्त नीलेश उर्फ रिंकू उर्फ मोटा पुत्र जगर सिंह निवासी परसौआ ,थाना जसवन्तनगर के विरुद्ध न्यायालय के आदेश पर चल-अचल सम्पति की कुर्की गुरुवार को भारी पुलिस बल के साथ उसके ठिकानों की गई है।

क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान और थाना प्रभारी मुकेश कुमार सोलंकी ने बताया है कि जसवन्तनगर थाने पर अपराध संख्या 358 / 2020 धारा 3(1 ) गैंगस्टार के तहत मामला दर्ज किया गया था। नीलेश लगभग 2 वर्षो से फरार चल रहा है। उसका नगर के भट्ट व्यवसाई गिरीश उर्फ भोले यादव के अपहरण के बाद हत्या करने का मामला भी दर्ज था।कोर्ट द्वारा उसके विरुद्ध कुर्की वारंट जारी किये गए थे। उपजिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा ग्राम कैस्त में अलग अलग स्थान पर स्थित 6 प्लाट तथा एक मकान, जो उसकी पत्नी पिंकी देवी उर्फ शिवानी के नाम है तथा एक ग्राम लरखौर में कृषि भूमि, जिसका नीलेश सह खातेदार है। उसकी चल-अचल संपत्ति, जिसकी कीमत 1 करोड़, 63 लाख निर्धारित हुई है ।

इस संपत्ति के कुर्की के आदेश गैंगस्टर न्यायालय द्वारा दिए गए थे।

गुरुवार को उपजिलाधिकारी जसवंतनगर कौशल किशोर, क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, प्रभारी निरीक्षक मुकेश सोलंकी ने सभी संपत्तियों पर बोर्ड लगा कर कुर्क कर ली गई। साथ ही लोगों को मुनादी करके सचेत किया गया कि वे यह कुर्क संपत्तियां किसी भी कीमत पर खरीद-फरोख्त न करें।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button