पहला सुख निरोगी काया’ नारे के साथ मैराथन में दौड़े विद्यार्थी
फोटो:- विजेताओं के साथ प्रबंधन के लोग
सैफई/जसवंतनगर(इटावा)। सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल द्वारा पहली बार आयोजित हॉफ मैराथन दौड़ मैं छात्र-छात्राओं ने पहला सुख निरोगी काया का नारा देकर खूब दौड़ लगाई।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में भारी उत्साह दिखा। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल इटावा व मैनपुरी जिले के बॉर्डर पर स्थित है। स्कूल प्रबंधन द्वारा रविवार को पहली बार दस किलोमीटर हॉफ मैराथन दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया है। सुबह 6 बजे मैनपुरी जिले के करहल किशनी चौराहे से एसडीएम करहल गोपाल शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका समापन सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी केंपस नियर प्रोफेसर मार्केट पर स्कूल के चेयरमैन की अध्यक्षता में किया गया।
प्रतियोगिता में नर्सरी से लेकर कक्षा 8 तक के बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया। साथ ही मॉर्निंग वॉक करने वालों ने भी प्रतिभाग किया।
प्रतियोगिता में सेंट जोसेफ वर्ल्ड स्कूल के छात्र अमन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पहली बार हाफ मैराथन प्रतियोगिता को देखने के लिए आसपास से लोग बड़ी संख्या में पहुंचे।
छात्र छात्राओं ने दौड़ते समय तेज आवाज में पहला सुख निरोगी काया का नारा लगाते हुए आगे बढ़े।
प्रतियोगिता में दोनों जिले की सीमाओं पर पुलिस सुरक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एंबुलेंस की व्यवस्थाएं भी थी,जिससे यातायात भी सामान्य रहा। समापन के दौरान स्कूल के चेयरमैन नवनीत यादव पिंटा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य समाज में एक अच्छा संदेश जाए ।आज के समय बहुत से लोग ऐसे हैं जो दैनिक क्रियाओं को भूल चुके हैं।
इस मौके पर चेयरपर्सन शिवानी यादव, प्रधानाचार्य दिलीप सिंह राठौर, सुषमा यादव, हरेश दीक्षित, मनमोहन कृष्ण, उजरा खान, राहुल, नेहा, आलिया, अनुराधा, हिमांजली, दीपा मिश्रा, संगीता, अल्बीसिया, रौशनी, अजय यादव,डॉ दुर्वेश आदि मौजूद रहे।
*वेदव्रत गुप्ता