सनातन एकता मंच ने “ईश-निंदा” कानून के लिए संगठन मजबूत करना किया शुरू
*ऋषिकांत चतुर्वेदी बनाए गए राष्ट्रीय महासचिव *कोर कमेटी बैठक आयोजित
फोटो: सनातन एकता मंच की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में वैभव चास्ता, ऋषि आदि
जसवन्तनगर(इटावा)। राष्ट्रीय सनातन एकता मंच ने प्रदेश और देश भर में ईश निंदा कानून बनाने के लिए अभियान तेज करते संगठन को मजबूती देने का काम शुरू किया है।
यहां प्रदेश कार्यालय पर संगठन की राष्ट्रीय कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष वैभव चास्टा ने की।
इसमें ऋषिकांत चतुर्वेदी को राष्ट्रीय महामंत्री तथा संजय दुबे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
बैठक में प्रस्ताव रखा गया कि प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ से पहले पहले संगठन के सभी प्रकोष्ठ , युवा मोर्चा ,महिला मोर्चा, गौ रक्षा समिति, वैदिक शिक्षा प्रचार-प्रसार समिति की सभी जिला व तहसील कार्यकारणीयों का गठन पूर्ण कर लिया जाए,ताकि महाकुंभ दौरान संत समागम व धर्म संसद के बीच ईशनिंदा कानून बनाने की मांग वास्ते महा संपर्क अभियान चलाने के लिए समर्थन जुटाया जा सके और यह कानून सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश में लागू कराया जा सके।
राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा संगठन के विस्तार को गति देने के लिए राष्ट्रीय व प्रदेश की कार्यकारिणीयों के लिए पदाधिकारियों को मंडल स्तर पर प्रभारी बनाए जाने के लिए भी निर्देशित किया
इस अवसर पर श्याम दत्त कौशिक उर्फ़ टिल्लू महाराज साहिबाबाद को राष्ट्रीय मंत्री, सुधीर सिंह तोमर सिरसागंज को प्रदेश उपाध्यक्ष, अमृता चौहान को प्रदेश संगठन मंत्री महिला मोर्चा के पद पर मनोनीत किया गया। बैठक में मुख्य रूप से अंकुश भारद्वाज, अमित सरकार ,ज्ञानेश गोड, प्रदीप पांडे, आदि उपस्थित रहे।
*वेदव्रत गुप्ता