सेंट जेवियर्स स्कूल में धूमधाम से मनाया होली का त्यौहार
फफूंद,औरैया। नगर के बाबरपुर रोड पर स्थित सेंट जेवियर्स पब्लिक स्कूल में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया। बच्चों ने फूलों की होली खेली तथा प्राकृतिक रंगों का प्रयोग कर एक दूसरे को होली की बधाई दी। स्कूल के प्रधानाचार्य आशुतोष कुमार ने कहा कि होली खुशी और उल्लास का त्यौहार है, जिसमें बच्चे से लेकर बूढ़े व्यक्ति तक शामिल होकर सबके साथ मिलकर धूमधाम से इस त्यौहार को मनाते हैं। इस त्यौहार को खुशियों का त्यौहार भी कहते हैं क्योंकि सब लोग मिलजुल कर बिना किसी भेदभाव के भाईचारे की भावना से इस त्यौहार को मनाते हैं। होली का यह उत्सव फाल्गुन के अंतिम दिन होलिका दहन की शाम से शुरू होता है और अगले दिन सुबह लोग फूलों और अबीर से एक दूसरे को रंग लगाते हैं और गले मिलकर यह त्यौहार मनाते हैं। इस पर्व को खुशी, प्यार, एकता और बुराई पर अच्छाई की जीत के रूप में भी जाना जाता है। आशुतोष कुमार ने होली को आपसी प्रेमपूर्वक मनाने का आह्वान किया। इस मौके पर महेन्द्र पाण्डेय, विश्वनाथ, धीरेन्द्र,अभिषेक, प्रियंका पाण्डेय, त्रिशा, निशा, आशिकी, ज्योति आदि समस्त स्टाफ मौजूद रहा।