होली त्यौहार के चलते पुलिस सक्रिय, शराब के 27 क्वार्टर के साथ एक गिरफ्तार 

माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता। अजीतमल 

त्योहारों पर शराब के ठेकों की बंदी होने के चलते अधिकांशतः शराब ठेकों के आसपास पान ,बीड़ी, सिगरेट व अन्य छुटपुट सामान बेचने वाले लोग मुनाफा कमाने के चक्कर में शराब के ठेको से शराब खरीद कर ठेके बंद होने की दशा में शराब पीने के आदी लोगो को मन माफिक दामों में बेचकर शांति व्यवस्था में खलल पैदा करने में सहयोग करते हैं।

अवैध रूप से शराब बेचने वालों पर अंकुश लगाने के चलते स्थानीय पुलिस सक्रियता से शराब ठेकों के आसपास आवश्यकता से अधिक शराब खरीद कर ले जाने वालों पर निगाहे रख रही है जिसके चलते अनंतराम चौकी प्रभारी हरिकेश कुमार ने बुधवार की शाम अनंतराम के पास से एक युवक को संदिग्ध अवस्था में रोककर उसकी तलाशी ली पकड़े गए युवक शंकर साफी पुत्र राजाराम निवासी उसरी घाट कुशेश्वर जिला दरभंगा बिहार हाल निवास भदौरिया कोल्ड स्टोर अनंतराम के कब्जे से 27 क्वार्टर देसी शराब के बरामद किए पकड़े गए युवक के खिलाफ पुलिस ने कानूनी कार्रवाई की।

Related Articles

Back to top button