चौपाल लगाकर सांसद ने सुनी लोगों की समस्याए
*पात्र लोगों को मिले सरकारी योजनाओं का लाभ - सांसद
अजीतमल – माधव संदेश/ योगेंद्र गुप्ता
क्षेत्रीय सांसद चौपाल लगाकर लोगों की शिकायतों को सुना उनसे सवाल जवाब किए और अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए।
रविवार को अजीतमल तहसील के सेगनपुर गांव में क्षेत्रीय सांसद रामशंकर कठेरिया की मौजूदगी में जनसुनवाई एवं चौपाल का आयोजन किया गया चौपाल में सांसद डा राम शंकर कठेरिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसका निस्तारण करने के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए उन्होंने कहा कि चौपाल में आए लोगो द्वारा जिन समस्याओं को मेरे संज्ञान में लाया गया है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए।
इन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी ,उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार सभी वर्ग के लोगों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाना संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का दायित्व है। उन्होंने 25 करोड रुपए की लागत से बन रहे भीखे पुर जूहीखा होते हुए जालौन जनपद को जोड़ने वाली सड़क के निर्माण कार्य को भी देखा निरीक्षण के दौरान उन्होंने पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता को निर्माण कार्य गुणवत्ता के साथ जल्द से जल्द पूरा किये जाने के निर्देश दिये वहीं उन्होंने लोगों की शिकायतों को सुनने के बाद क्षेत्र में बन रही पानी की टंकी, अधूरे पड़े शौचालय ,खराब पड़े हैंडपंप ,संपर्क मार्गों पर जलभराव, राशन कार्ड आदि की समस्याओं को निर्धारित समय सीमा के अंदर निस्तारित करने के निर्देश दिए इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी अजीतमल अखिलेश कुमार सिंह, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अभिषेक यादव, सहित कई विभागों के अधिकारी सहित जिला अध्यक्ष श्रीराम मिश्रा ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राज कुमार दुबे, युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर, जिला पंचायत अध्यक्ष कमल दोहरे, ब्लॉक प्रमुख अछल्दा शरद राणा, मीडिया प्रभारी दिलीप मिश्रा, सहित पार्टी पदाधिकारी क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।