जिला सैनिक बन्धु की बैठक सम्पन्न

माधव संदेश /ब्यूरो चीफ जय सिंह यादव रायबरेली 

रायबरेली 17 फरवरी, 2023।जिलाधिकारी श्रीमती माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्रीमती पूजा मिश्रा की अध्यक्षता में ‘’जिला सैनिक बन्धु‘’ की बैठक जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान वरिष्ठ कोषाधिकारी, प्रतिनिधि पुलिस अधीक्षक, जिला समाज कल्याण अधिकारी, सहायक आयुक्त जिला उद्योग केन्द्र, प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी, लीड बैंक मैनेजर एवं प्रतिनिधि कमांडिंग आफिसर एन.सी.सी. व सैनिक बन्धु सदस्य धीरेन्द्र सिंह, आर0बी0 सिंह, रमेश कुमार, शिवमंगल सिंह, आर0डी0 सिंह, एस.एम. दुष्यन्त लाल, आनरी कैप्टन रामबक्श सिंह, सी.बी. शुक्ला, आनरी कैप्टन राज पाल सिंह हवलदार अनिल कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी उपस्थित सदस्यों का जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी, रायबरेली कैप्टन (नौसेना) अतुल्य दयाल (अ0प्रा0), द्वारा स्वागत किया गया तथा सरकारी सदस्यों द्वारा जनपद व शासन स्तर पर भूतपूर्व सैनिकों को प्रदान की जाने वाली विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। बैठक में सैनिक बन्धु सदस्यों द्वारा कैंटीन सुविधा, चिकित्सा सुविधा, गन लाइसेंस, पुलिस सुरक्षा से सम्बन्धित समस्यायें रखी गयी, जिस पर इन समस्याओं के निस्तारण हेतु नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही कराने का आश्वासन दिया गया। बैठक में अन्य पूर्व सैनिक एवं कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। समस्त भूतपूर्व सैनिकों, वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को सूचित किया जाता है कि अपनी समस्याओं के निराकरण हेतु अपने ब्लाक स्तर से नामित सैनिक बन्धु से सम्पर्क स्थापित करें। सैनिक बन्धुओं का विवरण इस कार्यालय/दूरभाष सं0 0535-2975208 द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button