बच्चों के साथ आत्मीय संबंध विकसित करें शिक्षक

ऊसराहार (घनश्याम शर्मा)। विद्यालय निपुण योजना बनाकर उसका क्रियान्वयन करें,सभी शिक्षक बच्चों के साथ आत्मीय संबंध विकसित करें ये बात एआरपी शैलेंद्र यादव ने संकुल शिक्षकों की बैठक में कही।संकुल दीग के शिक्षकों की बैठक उच्च प्राथमिक विद्यालय रौरा में आहूत की गई।बैठक में संकुल शिक्षक अवधेश सिंह राठौर ने कहा कि विद्यालय में कक्षावार निपुण लक्ष्य प्राप्त करने वाले बच्चों की सूची बना ले,जो बच्चे निपुण नही हुए उनकी योजना बनाकर निपुण बनाए।आधारशिला क्रियान्वन संदर्शिका के 22 सप्ताह की कार्ययोजना का क्रियान्वयन करे।गणित किट और विज्ञान किट का उपयोग करें।संकुल शिक्षक विकास यादव ने निर्धारित एजेंडे से विस्तार चर्चा की।बैठक में नवोदय फार्म भरने की स्थति,संकुल शिक्षकों द्वारा डीसीएफ भरने की स्थति,दीक्षा प्रशिक्षण की स्थति,शिक्षक डायरी में दैनिक एवम साप्ताहिक कार्य योजना बनाना,पुस्तकालय के प्रयोग एवम पुस्तक वितरण रजिस्टर के अपडेट की स्थति आदि पर चर्चा की गई।आयोजक सीमा दीक्षित द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।इस मौके पर एआरपी शैलेंद्र यादव,संकुल शिक्षक,दिनेश चौधरी, अवधेश राठौर,विकास यादव,अजय कश्यप,विक्रम,विक्रांत, हरिकृष्ण,प्रदीप बाबू,विशाल,सुधीर शरण,सतीश अमरीश तिवारी समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button