राष्ट्रीय लोक अदालत में भाग लेने के लिए विलासपुर पंचायत घर पर लगा शिविर

फोटो :विधिक शिविर में भाग लेती है महिलाएं

जसवंतनगर (इटावा)। गुरुवार को क्षेत्र के ग्राम सिसहाट के विलासपुर स्थित पंचायत घर पर विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक जागरूकता शिविर जिला जज विनय कुमार द्विवेदी एवं सचिव अपर जिला जज श्वेता श्रीवास्तव जी के निर्देश पर लगाया गया। जिसमे लोगों को आगामी 11 फरवरी को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में जानकारी दी गई।

इस शिविर में लोगों को वैवाहिक वाद- विवाद ,प्री लिटिगेशन ,उपभोक्ता संरक्षण, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन ,किसान बीमा, बिजली बिल ,श्रमिक विवाद ,मनरेगा मजदूरों वृद्धों के बारे में विधिक जानकारी देते हुए पंपलेट वितरण किए गए।लोगों से अपील की गई कि आयोजित लोक अदालत अधिक से अधिक उपस्थित होकर अपने मुकदमों के सुलह समझौते के माध्यम से निस्तारण कराएं।

शिविर में प्रधान ज्ञान देवी, पंचायत सहायक मोहिनी ,आंगनवाड़ी आशा पीएलबी लालमन ,राजेंद्र सिंह, रवि, बृजेश कुमार के अलावा बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित थे।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button