आचार्य आदित्य सागर जी महाराज का जैन मंदिर में मना अवतरण दिवस
फोटो: फाइल फोटो आचार्य आदित्य सागर जी महाराज
जसवंतनगर(इटावा)। नगर के इतिहास में पहली बार चातुर्मास करने वाले अध्यात्म योगी आचार्य आदित्य सागर जी महाराज का अवतरण दिवस मंगलवार को जैन बाजार स्थित श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में बड़े भक्ति भाव से श्रद्धालुओं ने मनाया। लुधपुरा जैन मंदिर में भी इसी तरह उनका यह पुनीत दिवस अनुयायियों ने मनाया।
उल्लेखनीय है कि चातुर्मास के दौरान आदित्य सागर जी महाराज यहां के हजारों श्रद्धालु के मन मस्तिष्क से जुड़ गए थे। 4 महीने से ज्यादा समय तक उनके मुखारविंद से जिनवाणी का लाभ लेते हुए उन्होंने अपने जीवन में नियम, संयम, व्रत आदि का पालन किया था।
जैन मंदिर में सबेरे से ही श्रद्धालुओं ने आचार्य श्री की पूजा अर्चना करते हुए उनके बताये गए मार्ग का अनुसरण करने की प्रतिज्ञा ली।
आचार्य श्री इस समय फ़िरोज़ाबाद नगर में विराजमान है। आचार्य श्री को नमोस्तु बोलने वालों में आराध्य जैन, अंजलि जैन, अंकुर जैन, चेतन जैन, मोहित जैन,विनीत जैन ,आशीष जैन, अंकित जैन, अतुल जैन,रोहित जैन, सचिन जैन,समीप जैन, राजकमल जैन, मनोज जैन, नितिन जैन, राहुल जैन, कल्पना जैन, वैभव जैन, साधना जैन, अर्चना जैन, मोनिका जैन, सारिका जैन, श्वेता जैन,शालू जैन तथा लुधपुरा में देवेंद्र जैन, बल्ले जैन, प्रवीण जैन पिंटू, विनोद जैन निक्का जैन, वीरू जैन दादा, सत्यप्रकाश जैन, चम्मू जैन, अंजली जैनआदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।
*वेदव्रत गुप्ता