जौनई गांव में तालाबों के ओवरफ्लो होने से सर्वत्र जलभराव

*अधिकारी अवगत मगर निदान नहीं

फ़ोटो: ग्राम जोनई में जलभराव

जसवन्तनगर(इटावा)। हाइवे से जौनई गांव जाने वाले मुख्य मार्ग से होते हुए गांव में प्रवेश करने वाले सभी मार्गो पर जलभराव की भीषण समस्या बनी हुई है। सभी गलियों में पानी भरा है। गांव के लोग नारकीय जीवन जी रहे है।

इस गांव में 2 तालाब है, ओवर फ्लो हो लबालब भरे है और गांव के घरों से निकलने वाला पानी अब तालाबो में न पहुंचकर गलियों में भरा है। एक वर्ष से यह समस्या और बढ़ गई है।

गांव के अशोक कुमार, जगराज सिंह, सुभाष चंद,रामसिंह, आदि लोगो ने बताया कि गांव के मुख्य मार्ग पर काफी दिनों से पानी भरा है। गांव वासी ही नहीं बल्कि स्कूली बच्चो व वृद्ध लोगों को भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्कूली बच्चो को गोद में ले जाकर गांव के बाहर छोड़ना पड़ रहा है। जिलाधिकारी से लेकर ग्राम प्रधान तक शिकायत की गई है, मगर समस्या का कोई निदान नहीं हुआ है।

ग्राम प्रधान प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि यह समस्या काफी पुरानी है। यहाँ नाला बनाने की जरूरत है, तभी समस्या का हल होगा इस संबंध में खंड विकास अधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी को भी अवगत कराया गया है।

*वेदव्रत गुप्ता 

Related Articles

Back to top button